Saturday 29 October 2016

मेरे प्यारे देशवाशियों इस बार हम दीपावली मनाने जा रहे हैं किन्तु इस उत्साह में हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम अपनी ख़ुशी के चक्कर में दूसरों की जान जोखिम में डाल दे। जब भगवान राम अयोध्या वापस आये थे तो दीपक जलाकर उनका स्वागत किया गया था न कि पटाखे जलाकर। अतएव हमें भी भगवान के अयोध्या पुनः आगमन की ख़ुशी और लक्ष्मी गणेश पूजन दीपक जलाकर करना चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा और हम अपने समाज को साफ़ सुथरा रख पाएंगे। यदि हम पटाखे न जलाएं तो हम अपने देश को सही मायने में खुश कर पाएंगे। पटाखे न जलाने से हमारा हर प्रकार से फायदा होगा। हमारे पैसे बचेंगे, हमारा समाज स्वच्छ रहेगा। इसी प्रकार हम उनकी भी मदद कर पाएंगे जो बीमार है, जिन्हें धुएं से शिकायत है, जिन्हें तेज आवाज से समस्या उत्पन्न होती है।
तो आइये मेरे साथ प्रण करिये की दीपावली बिना पटाखे के मनाएंगे।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
मेरे प्यारों! मैंने ये ब्लॉग सिर्फ इसलिए नहीं बनाया कि आप मुझे पढ़ेंगे, अपितु यह इसलिए है की आप इसे पढ़ के राष्ट्र निर्माण और विश्वबंधुत्व की भावना को चहुँ ओर विस्तृत करेंगे। आशा है कि आप मुझे सहायता करेंगे।

प्रेम-पत्र

प्रिये! तुम कहाँ हो? कैसी हो? इन सबके बारे में मुझे कुछ नहीं पता। सिर्फ कल्पनायें कर सकता हूँ, कि जहाँ हो, कुशल से हो। बीते एक साल में जीवन...